इन दिनों सलमान खान अपनीअपकमिंग फिल्म रेस 3 के प्रमोशन को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं। यह फिल्म 15 जून को रिलीज होगी और इसे डायरेक्ट रेमा डिसूजा ने किया है।
इसके बाद सलमान के खाते में कई दिलचस्प फिल्में जैसे भारत, शेर खान, किक 2, दबंग 3 और एक डांस फिल्म रेमो डिसूजा के साथ भी करनेवाले हैं। ऐसे एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, अपनी किसी भी अपकमिंग प्रॉजेक्ट से जुडऩे के पहले सलमान अपने पसंदीदा डायऱेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म कर सकते हैं। इस बारे में हाल ही में सलमान की ओर से भी इशारा किया गया, जब अपने तमाम अपकमिंग प्रॉजेक्ट्स पर बात करते हुए उन्होंने संजय भंसाली की फिल्म का जिक्र किया। वहीं भंसाली भी पिछले साल अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए इस ओर इशारा कर चुके हैं। इस तरह यह जोड़ी दस साल के बाद वापसी करनेवाली है। बता दें इसके पहले यह जोड़ी च्हम दिल दे चुके सनम और खामोशी जैसी बेहतरीन फिल्में साथ में कर चुकी है। बताया जाता है कि सलमान और भंसाली के बीच फिल्म च्देवदासज् में उनकी बजाय शाहरुख को कास्ट करने को लेकर दूरियां बढ़ती चली गईं। वहीं ऐसी अटकलें लगाई गई कि इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म पद्मावत में भी वह पहले लीड रोल करनेवाले थे, मगर बात नहीं बन पाई तो भंसाली दीपिका, रणवीर और शाहिद के साथ आगे बढ़े। ऐसे रिपोर्ट्स की मानें तो फिलहाल भंसाली सलमान के साथ अपनी अनाम फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण से बातचीत कर रहे हैं। ऐसे फिलहाल अभी कुछ भी फाइनल नहीं है।