पूर्व मुख्यमंत्रियों द्वारा खाली किये गये सभी बंगलों की होगी जांच

लखनऊ। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा खाली किए गए 4 विक्रमादित्य मार्ग स्थित सरकारी बंगले में हुई तोड़फोड़ की घटना के बाद राज्य संपत्ति विभाग अब सक्रिय दिख रहा है। विभाग अब सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों द्वारा खाली किये गये बंगलां की जांच करवाने जा रहा है। विभाग ने इन बंगलों के सामानों की सूची बनानी शुरू कर दी है। इनका मिलान सरकारी रिकॉर्ड से किया जाएगा। गड़बड़ी पाए जाने के बाद सभी आवंटियों को नोटिस भेजा जाएगा।राज्य संपत्ति विभाग के अधिकारी योगेश शुक्ला ने बताया कि सभी खाली किए गए बंगलों का अपने रिकॉर्ड से मिलान करवाया जाएगा। सभी निर्माण व सामान आदि का ब्यौरा विभाग के पास मौजूद है। यदि यह तथ्य प्रकाश में आया कि तोड़फोड़ जानबूझकर की गई है और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है तो नोटिस और रिकवरी की कार्रवाई की जाएगी।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment