सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म काला आखिरकार रिलीज हो गई है। फिल्म के रिलीज के बाद रजनी फैन्स की गजब की दीवानगी देखने को मिल रही है।
बता दें कि इसका पहला शो सुबह 4 बजे का था और लोग सुबह से ही टिकट के लिए लाइन में लगे थे। लोगों ने सोशल मीडिया पर भी अपनी दीवानगी जाहिर की और देखते ही देखते ट्विटर पर रजनी फैन्स के फोटोज और विडियोज छा गए। सुपरस्टार के ये फैन्स सिर्फ फिल्म देखने ही नहीं पहुंचे बल्कि पूरे गाजे-बाजे के साथ अपनी खुशी जाहिर की। रजनीकांत के फैन्स ने बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर उनके पोस्टर को दूध से नहलाया और पटाखे चलाए। सिर्फ तमिलनाडु में ही नहीं देश के अलग-अलग राज्यों से भी फैन्स की कई ऐसी तस्वीरें देखने को मिल रही हैं। महाराष्ट्र में भी फिल्म देखने के लिए फैन्स का सुबह से ही तांता लगा रहा। आपको बता दें कि कावेरी जल विवाद पर रजनीकांत के बयान के कारण कर्नाटक के कुछ संगठन फिल्म की रिलीज का विरोध कर रहे थे और इसकी रिलीज पर स्टे लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका भी दी गई थी। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को खारिज करते हुए फिल्म की रिलीज को हरी झंडी दी थी और कहा था कि फैन्स इस फिल्म का उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं इसलिए कोर्ट इसमें हस्तक्षेप नहीं करेंगे।