सिंगापुर में ट्रंप, किम जोंग की मुलाकात में शामिल हो सकते हैं दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून

सोल। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन अगले महीने डॉनल्ड ट्रंप और किम जोंग-उन के साथ तीन दिवसीय बैठक में शिरकत करने के लिए सिंगापुर जा सकते हैं। दक्षिण कोरिया के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को बताया कि अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच मौजूदा चर्चा के नतीजों के आधार पर ही यह तय होगा कि वह सिंगापुर जाएंगे या नहीं। सोल के राष्ट्रपति कार्यालय ने योनहाप को बताया कि अगर मून की यह यात्रा होती है तो 12 जून के आसपास ही होगी जब अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। अधिकारी ने कहा, ‘यह चर्चा अभी शुरू हुई है इसलिए हम यह देखेंगे कि ये कैसी रहती है लेकिन इसके नतीजों के अनुसार तय किया जाएगा कि राष्ट्रपति (मून) ट्रंप और किम जोंग के साथ सिंगापुर में होंगे या नहीं।इस त्रिपक्षीय सम्मेलन का प्रस्ताव 27 अप्रैल को सीमावर्ती कोरियाई गांव पनमुनजोम में मून और किम जोंग ने ही प्रस्तावित किया था। मून ने रविवार को एक बार फिर इस बैठक के होने की उम्मीद जताई।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment