अमित पाण्डेय, स्पेशल कोरेस्पोंडेंट-ICN उत्तराखण्ड
हल्द्वानी। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है हल्द्वानी के रहने वाले अमित खोलिया जी ने। श्री खोलिया से हुए एक साक्षत्कार में उन्होंने बताया कि अपने शहर हल्द्वानी से कुछ वर्ष दूर रहने के बाद, जब शहर वापसी हुई तो मन में विचार आया कि शहर का विकास और विस्तार तो होना शुरू हो गया है लेकिन कही भी ऐसी कोई गैर सरकारी संस्थान नही जिसकी पहुँच आम जन तक हो और फेसबुक की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए विचार दिमाग में कौंधा कि क्यों ना एक ग्रुप बनाया जाये और उसके माध्यम से लोगो की मदद करनी शुरू की जाये।
आइये जाने हल्द्वानी ऑनलाइन 2011 को एक संक्षिप्त परिचय में!
हल्द्वानी ऑनलाइन 2011 नें 23 नवंबर, 2011 को फेसबुक की दुनिया में पहला कदम रखा । पहला लक्ष्य था, आभासी दुनिया छोड़कर धरातल पर समाज के लिए कुछ करने का बीड़ा उठाया जाए जिसकी एक छोटी सी शुरुआत समूह द्वारा सन 2012 दीपावली के त्यौहार पर ढोलक बस्ती के गरीबों को मिष्ठान वितरण और मोमबत्ती बांटकर की गई।
समय के चक्र के साथ,लोग जुड़ते गए और सामाजिक कार्य भी बढ़ते गए । पिछले 4 वर्षों से निरंतर समहू द्वारा लोगो के घरों से पुराने कपड़े व अन्य समान इकट्ठा कर गरीबो में बाटे जाते हैं ।समहू की यह मुहिम आज भी चालयमान है ।सन 2015 से, विशेषकर पहाड़ से उतरे मरीजों द्वारा खून की आवश्यकता और ब्लड बैंकों द्वारा उसे न पूरा करने की नाकामी की वजह से एक ऐसे तत्काल रक्तदाता डेटाबेस तैयार किया गया जहां समहू के सदस्यों द्वारा प्रतिदिन जरुरतमंदों को रक्त की व्यवस्था कराई जाती है । साथ ही समय समय पर हल्द्वानी ऑनलाइन 2011 रक्तदान शिविरों का भी आयोजन करता है ताकि समाज और ब्लड बैंक के बीच सामंजस्य पैदा किया जा सके ।
इसके अलावा स्वछ भारत अभियान के रूप में कई जगह पर सफाई का कार्यक्रम भी हलद्वानीं ऑनलाइन 2011 सदस्यों द्वारा किया जाता है! जिसमे चित्रशिला रानीबाग भी सफ़ाई व नैनिताल रोड पर कई बार सफाई का कार्यक्रम आयोजित किया जा चुका है । चित्रशिला घाट मुहिम का मुख्य उद्देश्य घाट पर सफाई रखने की जागरूकता और आने वाले समय में बनाए जाने वाले विद्युत शवदाहगृह के लिए आने वाली पीढ़ी को मानसिक रूप से तैयार करना है ताकि पानी की स्वच्छता और लकड़ी की कमी, दोनों का ध्यान रखा जा सके । इसके अलावा हल्द्वानी ऑनलाइन 2011 2 या 3 बार प्रतिवर्ष वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित करता है । इसके तहत 2017 बरसात में हल्दूचौड़ इंटर कॉलेज में करीब 180 पेड़ लगाए और दान किये गए ।
हल्द्वानी ऑनलाइन निर्धन व्यक्तियों के लिये समय समय पर लोगो के सहयोग से आर्थिक सहयोग भी करता है । दिव्यांगों के लिए श्री शेखरन भट्ट जी की अध्यक्षता में व्हीलचेयर कोष का निर्माण किया गया जिसके तहत अभी तक 6 व्हीलचेयर अथवा दिव्यांग रिक्शा दान किया जा चुका है । हल्द्वानी ऑनलाइन 2011 पैनल के सामने, कोई भी शख्स अपनी समस्या सामने रख सकता है जिसके निवारण के लिये टीम हर सम्भव प्रयास करती है, और सफल भी होती आई है ।
हल्द्वानी ऑनलाइन 2011 योगा दिवस पर नैनिताल पुलिस प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम का हिस्सा बना है और इस उपलक्ष्य में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल, श्री जनमेजय खंडूरी (आईपीएस) द्वारा समूह चिन्ह का अनावरण किया गया ।आज समहू द्वारा हल्द्वानी ही नही हल्द्वानी के बाहर भी लोगो की हर सम्भव मदद की जाती है ।अल्मोड़ा में भी समहू द्वारा टीम का गठन और विस्तार कर रक्तदान शिविर,अनाथ आश्रम में दीपावली के उपलक्ष्य पर समहू द्वारा कार्य किया जा चुका है ।कई जगहों पर हल्द्वानी, अल्मोड़ा, देहरादून ,काशीपुर, दिल्ली, गुरुग्राम व अन्य राज्यों में समहू के सदस्यों द्वारा रक्त की व्यवस्था कराई जाती रही है ।
आज समूह की 15 सदस्यीय एडमिन पैनल टीम है। जिसमें अमित खोलिया,दिनेश ल्वेशाली,श्वेता माशिवाल, अधिवक्ता दुष्यंत मैनाली, सोनिका कपिल, दीपक सिंह बिष्ट, शुभम गुप्ता, नेहा बड़ौला,रीतिका सनवाल, अमित पांडे, मृदुला मृदु,,तृप्ता पांडे, आयुषी कपिल,विनय शील शर्मा शामिल हैं जिनकी देखरेख में समूह की सारी मुहीम का संचालन किया जाता है।