मुंबई : फ़िल्म वीरे दी वेडिंग जब से ऑन फ्लोर आयी थी, तब से चर्चा में बनी हुई है । फ़िल्म का ट्रेलर आने के बाद फ़िल्म का क्रेज़ लोगों में और बढ़ा है। फ़िल्म के गाने भी सॉन्ग चार्ट पर कमाल कर रहे है , हालही में फ़िल्म वीरे दी वेडिंग का तारींफ़ा सॉन्ग आया है , जिसे बहुत ही पसंद किया जा रहा है खास कर युवाओं में । इस पेपी सॉन्ग को सिंगर बादशाह और करण ने गाया है । सॉन्ग के बिट्स इतने खूबसूरत है कि लोग झूमने लगते है, यही कारण है कि लोग पार्टियों में पब हो या डिस्को ठेक में तारींफ़ा सॉन्ग की डिमांड कर रहे , सही मायनों में फ़िल्म के तारींफ़ा सॉन्ग की तारीफें हो रही है ।
फ़िल्म वीरे दी वीडिंग में अभिनेत्री करीना कपूर खान, सोनम कपूर आहूजा , स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया मुख्य भूमिका में नजर आएंगी फ़िल्म का निर्देशन निर्देशक शशांक घोष ने किया है .
