22 जून को सिनेमागृहों में “सरकार हाजिर हो”

Pandit Vyas and M M Gupta
मुंबई : पिछले दिनों अपने शीर्षक और प्रधानमंत्री के नाम चलते सुर्खियों में रही हिंदी फ़िल्म “सरकार हाजिर हो”  सेंसर सर्टिफिकेट मिल जानें के बाद अब देश भर में 22 जून को प्रदर्शित होंगी।  पंडित व्यास प्रॉडक्शन के बनैर तले  निर्मित निर्देशक पंडित व्यास की फिल्म  “सरकार हाजिर हो”  मूलतः एक कोर्ट रूम ड्रामा है फ़िल्म  में प्रमुख भूमिकाओं में करिश्मा कंवर , अमित कुमार , आरती जोशी , मनोज मल्होत्रा , पृथ्वी जुत्सी , अनुपमा शर्मा , हेमंत शर्मा  प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। मुंबई के अग्रणी उद्योगपति एवं समाजसेवी एम् एम् गुप्ता फ़िल्म के प्रस्तुतकर्ता है।
Pandit Vyas with artist
फ़िल्म के कथानक में कई दिलचस्प मोड़ है, कोर्ट में एक बेहद ही सनसनीख़ेज हत्या का मामला आया है।  18 वषीर्य जूही और उसके नौकर हेमंत की हत्या एक ही रात को उनके घर में कर दी जाती है। शुरुवाती जाँच के बाद  जूही के माता पिता को ही इन दोनों हत्याओँ के दोषी मानते हुवे अदालती कार्यवाही शुरू की जाती है लेकिन इस हत्या के पिछे कई और गहरे राज छुपे है।  जूही और उसकी माँ इंद्रा सरकार ( अनुपमा शर्मा ) के रिश्तों में  भी सबकुछ ठीक नहीं था हत्याकांड के इस नए खुलासे में इंद्रा सरकार   की पिछली ज़िंदगी से जुड़े किरदार भी सामने आ जाते है तो जूही की हत्या की सबसे बड़ी वजह उसका  प्यार सागर ( मनोज मल्होत्रा ) की कड़िया भी जुड़ जाती है।  फिल्म रहस्य रोमांच के साथ ही अपने स्वार्थ और लालच के लिए रिश्तों को बाकि चढाने की बेहद ही क्रूर घटना को समेटती है.
फिल्म का आरूषि हत्या और शीना बोरा हत्याकांड से प्रेरित होने पर निर्देशक  व्यास पंडित का कहना हैकि ” सरकार हाजिर हो की कहानी पूरी तरह से एक नयी कहानी है जिससे सस्पेंस और रोमांच दोनों है फ़िल्म का एक बड़ा हिस्सा कोर्टरूम की सुनवाई है समाज में घटित होनेवाली घटनाएँ फ़िल्मो में अक्सर दिखाई जाती है लेकिन हमारी फ़िल्म में दर्शको को इस तरह की घटना के बाद की होने वाली अदालती कार्यवाही  और  एक अप्रत्याशित क्लाइमेक्स  का नया रोमाँच देखने को मिलेगा।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment