मेड्रिड। वर्ल्ड नम्बर-3 एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने अपने करियर के तीसरे मेड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट खिताब पर कब्जा जमाया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, जर्मनी के 21 वर्षीय खिलाड़ी ज्वेरेव ने फाइनल मुकाबले में आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को मात दी। ज्वेरेव ने वर्ल्ड नम्बर-8 थीम को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हराकर खिताबी जीत हासिल की। वह पांचवें ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने कम से कम तीन मास्टर्स-1000 खिताब पर कब्जा जमाया है। इस सूची में राफेल नडाल, रोजर फेडरर, नोवाक जोकोविक और एंडी मरे जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। ज्वेरेव अब इटली ओपन में हिस्सा लेंगे।
टेनिस : ज्वेरेव ने जीता तीसरा मेड्रिड ओपन का खिताब
