विधानसभा चुनाव: कर्नाटक का किंग कौन?

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आनेवाले हैं। राजनीतिक विश्लेषक एग्जिट और ऑपिनियन पोल्स के जरिए कई संभावनाओं को सामने रख रहे हैं। 

राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा की 222 सीटों पर 12 मई को मतदान हुआ था.चुनाव परिणाम से पहले कई सवाल उठ रहे हैं। उनमें से एक बड़ा सवाल है कि क्या मोदी जी फिर करेंगे बीजेपी की नय्या पार ? 2013 की तुलना में राज्य में बीजेपी को 2014 में मिले वोट शेयर में बढ़ोतरी हुई थी। कर्नाटक में मंगलवार सुबह से वोटो को गिनती शुरू हो जाएगी. शाम होते होते यह साफ हो जाएगा कि कर्नाटक का किंग कौन होगा। लेकिन एक्जिट पोल ने सभी की उलझने बढ़ा दी है। वोटों की गिनती से पहले  कर्नाटक  में ये कयासबाजी चल रही है कि सरकार कौन बनायेगा? किसी को स्पष्ट बहुमत मिलेगा या त्रिशंकु विधानसभा होगी।ऐसे में जेडीएस की भूमिका क्या होगी?कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कुल 224 सीटें हैं और बहुमत के लिए 113 सीटें जरूरी हैं। अगर कर्नाटक में कांग्रेस सरकार बना पाने में कामयाब नहीं हो पाती है तो 2019 में राहुल गांधी के सामने बड़ी मुश्किल हो सकती है क्योंकि इससे आने वाले 5 राज्यों के चुनाव पर असर पड़ सकता है और यूपीए से अन्य दलों को जोड़ने को की कवायद को भी झटका लग सकता है।मिशन 2019 के मद्देनजर कांग्रेस कर्नाटक को किसी कीमत पर हाथ से जाने देना नहीं चाहती। वहीं, जद (एस) से कांग्रेस में आए सिद्धारमैया देवगौड़ा को बिलकुल स्वीकार्य नहीं हैं। यही कारण है कि सिद्धारमैया ने पार्टी नेतृत्व के इशारे पर सीएम पद पर दावा छोड़ने के साथ ही किसी दलित को मुख्यमंत्री बनाने की पेशकश की है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment