वेनेजुएला ने की अमेरिकी विदेश मंत्री पोम्पियो के बयान की निंदा

कराकस। वेनेजुएला ने राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की सरकार के बारे में अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो द्वारा की गयी टिप्पणियों की निंदा की है। वेनेजुएला के विदेश मंत्रालय ने एक वक्तव्य जारी कर पोम्पियो के इस बयान की निंदा की है। वेनेजुएला ने ट्रंप सरकार द्वारा उस पर लगाए गए आर्थिक प्रतिबंधों का हवाला देते हुए कहा कि पोम्पियो अपनी सरकार के कठोर एकतरफा फैसलों के परिणामों को छिपाने का प्रयास कर रहे हैं और वेनेजुएला की वास्तविक स्थिति के लिए झूठी चिंता होने का दिखावा कर रहे हैं। पोम्पियो ने शुक्रवार को अपने एक बयान में कहा, वेनेजुएला में आज एक तानाशाह अपनी अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने के अलावा अपने लोगों को भूखा मार रहा है। पोम्पियो ने अमेरिकी विदेश मंत्रालय से संकटग्रस्त वेनेजुएला से पलायन कर रहे लोगों की मदद करने का आग्रह किया है। गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2015 से 2017 के बीच करीब 10 लाख लोग वेनेजुएला से पलायन कर चुके हैं। वेनेजुएला की समाजवादी आर्थिक व्यवस्था के पतन के परिणामस्वरूप कुपोषण और बीमारियों की बढ़ती हुई घटनाओं से बचने के लिए लोग वहां से बड़ी संख्या में पलायन कर रहे हैं। मादुरो ने वेनेजुएला की इस स्थिति के लिए अमेरिका द्वारा लगाए गए आर्थिक प्रतिबंधों के अलावा विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment