हवाई में किलाएवा ज्वालामुखी विस्फोट

होनोलुलु। हवाई में हुए किलाएवा ज्वालामुखी विस्फोट की वजह से 26 घर नष्ट हो गए। सीएनएन ने हवाई काउंटी के अधिकारियों के हवाले से बताया कि रविवार सुबह ज्वालामुखी के नौ वेन्ट में विस्फोट हो गया, जिस वजह से आसपास के इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। लेलानी एस्टेट और पास के लानीपुना गार्डन्स के सभी स्थानीय नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर जाने के निर्देश दिए गए।गौरतलब है कि रिक्टर पैमाने पर 6.9 तीव्रता के भूकंप के बाद ज्वालामुखी विस्फोट हो गया। हवाई के नागरिक रक्षा एजेंसी ने शनिवार रात को कहा, द्वीप के सक्रिय ज्वालामुखी की वजह से यहां स्थिति अस्थिर रहेगी। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) द्वारा जारी तस्वीरों में ज्वालामुखी से लावा निकलते देखा जा सकता है।ज्वालामुखी के फटने के बाद हवाई के गवर्नर डेविड इगे ने लोगों की मदद के लिए नेशनल हार्ड को एक्टिवेट कर दिया है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment