यदि कोई नमाज पढऩे में बाधा पहुंचाता है तो प्रशासन उसके खिलाफ कार्रवाई करेगा: खट्टर

चंडीगढ़। खुले स्थान की बजाय मस्जिद और ईदगाह में ही नमाज पढऩे की सलाह देने के बाद हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर इस मसले पर यूटर्न लेते दिख रहे हैं। खट्टर ने सोमवार को कहा कि यदि कोई नमाज पढऩे में बाधा पहुंचाता है तो प्रशासन उसके खिलाफ कार्रवाई करेगा। इस बीच उनकी सरकार के मंत्री अनिल विज ने इस मसले को और तूल देते हुए कहा है कि जमीन कब्जा करने की नीयत से नमाज पढऩा गलत है।खट्टर के बयान की बाबत पूछने पर विज ने कहा, कभी-कभार यदि किसी को पढऩी पड़ जाती है तो धर्म की आजादी है। लेकिन, किसी जगह को कब्जा करने की नीयत से नमाज पढऩा गलत है। उसकी इजाजत नहीं दी जा सकती। गुडग़ांव में कई जगहों पर हिंदूवादी संगठनों की ओर से खुले स्थान या पार्क में नमाज का विरोध किए जाने को लेकर खट्टर ने कहा था कि मस्जिद या ईदगाह में ही नमाज पढ़ी जानी चाहिए। उनके इस बयान के बाद सूबे के विपक्षी दल कांग्रेस और इंडियन नैशनल लोकदल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा था कि यदि ऐसा है तो फिर सार्वजनिक स्थानों पर जागरण आदि पर भी रोक लगाई जानी चाहिए। ऐसे में माना जा रहा है कि विपक्ष के हमले से बचने के लिए खट्टर ने यह बयान दिया है।बता दें कि पिछले सप्ताह शुक्रवार को गुरुग्राम में हिंदूवादी संगठनों के कुछ लोगों की ओर से कई इलाकों में नमाज में बाधा पहुंचाए जाने की बात सामने आई थी। शहर के कई इलाकों में भीड़ की ओर से जय श्री राम और बांग्लादेशी वापस जाओ जैसे लगाए जाने और नमाज में बाधा पैदा करने के चलते अजीब माहौल हो गया था। खासतौर पर यह घटनाएं शहर के व्यस्त इलाकों इफको चौक, उद्योग विहार, लेजर वैली पार्क और एमजी रोड पर हुई थीं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment