हवाई में 6.9 तीव्रता के भूकंप के झटके और ज्वालामुखी विस्फोट

लॉस एंजेलिस। हवाई में शुक्रवार को रिक्टर पैमाने पर 6.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके हवाई के लेलानी एस्टेट से 16 किलोमीटर दक्षिणपश्चिम में स्थानीय समयानुसार दोपहर 12.32 बजे महसूस किए गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, भूकंप का केंद्र 19.37 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 155.03 पश्चिमी देशांतर में पांच किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया। भूकंप में दो लोगों के मारे जाने और कई के घायल होने की खबर है।लोगों का कहना है कि भूकंप का ताजा झटका 15 सेकंड तक महसूस किया गया, जिसके बाद लोग डरकर इमारतों और सामुदायिक केंद्रों से बाहर निकलकर भागने लगे। प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र का कहना है कि रिक्टर पैमाने पर 6.9 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई। इसके बाद इलाके में ज्वालामुखी फटने से करीब 1700 लोगों को इलाके के छोडऩे पर मजबूर होना पड़ा।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment