फिल्म रेस 3 के लिये बेहद उत्साहित हैं अनिल कपूर

बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता अनिल कपूर आने वाली फिल्म रेस 3 के लिये बेहद उत्साहित हैं।
रमेश तौरानी निर्मित रेस 3 में सलमान खान ,जैकलीन फर्नाडिस , अनिल कपूर और बॉबी देओल की मुख्य भूमिका है। फिल्म की खास बात है कि अनिल कपूर ही एकमात्र किरदार हैं.. जो रेस फ्रैंचाइजी की सभी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। अनिल कपूर ने कहा कि वह रेस 3 को लेकर बहुत उत्साहित हैं। मैंने सलमान खान के साथ कई फिल्मों में काम किया है और ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस हिट रही हैं। लिहाजा, रेस 3 से भी हमें ऐसी ही उम्मीद है। सलमान सेट पर पॉजिटिव एनर्जी लेकर आते हैं। वह बहुत मेहनती हैं और ऐसा माहौल बना देते हैं कि अंत में फिल्म एंटरटेनिंग ही बनती है। बतौर प्रोड्यूसर भी सलमान काफी उम्दा हैं। अनिल कपूर ने कहा कि रेस 3 पर सभी कलाकारों ने बहुत मेहनत की है। मुझे पूरी उम्मीद है कि दर्शकों को फिल्म बेहद पसंद आएगी क्योंकि रेस 3 को एंटरटेनमेंट से भरपूर बनाया गया है। इसमें हर वो बात है जो फैंस सिनेमाघर में आकर देखना चाहते हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment