जॉर्जियाः अमेरिका का सैन्य विमान क्रैश, 9 लोगों की मौत

वॉशिंगटन। अमेरिका के जॉर्जिया में एक सैन्य विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना में उसमें सवार सभी नौ लोगों की मौत हो गई। विमान सी-130 बुधवार को तटीय शहर सावन्ना के हवाईअड्डे के पास राजमार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।नेशनल गार्ड के मुताबिक, विमान प्यूटरे रिको एयर नेशनल गार्ड का था और प्रशिक्षण उड़ान पर था। अधिकारी ने बताया कि विमान में सवार सभी लोग प्यूटरे रिको के थे।विमान जॉर्जिया से अरिजोना के टस्कन जा रहा था। यह विमान लगभग 50 साल पुराना था।हालांकि इस मामले की जांच अभी जारी है। हाल के दिनों में यूएस मिलिटरी को जहाज दुर्घटनाओं से दो-चार होना पड़ा है। पिछले हफ्तों में लास वेगस के पास एक एफ-16 विमान क्रैश हुआ था जिसमें पाइलट की मौत हो गई थई। इससे ठीक एक दिन पहले दक्षिणी कैलिफॉर्निया में नेवी का एक हेलिकॉप्टर क्रैश कर गया जिसमें 4 क्रू मेंबर्स की मौत हो गई। प्यूटरे रिको के गवर्नर रिकाडरे रोसेलो ने शोक संदेश भेजते हुए कहा, “हम इस दुर्घटना के संदर्भ में अधिक सूचनाओं के इंतजार में हैं। हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं।”अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, “कृपया मेरे साथ मिलकर पीड़ितों, उनके परिवारों और नेशनल गार्ड के महिलाओं और पुरुषों के लिए प्रार्थना करें।”बताया जा रहा है कि काफी पुराना हो चुका ये विमानी अपनी आखिरी उड़ान पर था। हादसे वक्त विमान में सवार चालक दल के 5 सदस्यों समेत 9 सवार थे।जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment