मात्र 190 दिनों में icnhindi.com 10,00000 विजिटर्स के द्वारा पढ़ा गया है जो कि अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है। यह उपलब्धि इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके लिए किसी भी सोशल मीडिया आदि का उपयोग नहीं किया गया है।
icnnational.com एवं icnhindi.com को विगत वर्ष लांच किया गया था और आज मात्र 190 दिन मैं ही 10 लाख हिट्स प्राप्त करके icnhindi.com ने अपने कंटेंट्स एवं प्रबंधन का लोहा मनवा लिया है।
इस उपलब्धि में विशेष योगदान ICN डिजिटल मीडिया ग्रुप के चेयरमैन, चीफ एडवाइजर, सीनियर एडिटर, एडिटर इन चीफ, सीनियर मैनेजिंग एडिटर, चीफ कंसल्टिंग एडिटर, एडिटर्स ,सीनियर एग्जीक्यूटिव एडिटर, चीफ न्यूज़ एडिटर, न्यूज़ एडिटर, एडिटर्स, डिप्टी एडिटर, एसोसिएट एडिटर्स, अस्सिस्टेंट एडिटर्स, ब्यूरो चीफ, स्पेशल कररेस्पोंडेंनट्स एवं अन्य सभी कर्मठ टीम-मेंबर्स का रहा है। इन सभी ने निरंतर एवं अथक प्रयास से इस उपलब्धि को प्राप्त किया है।
icnhindi.com ने अपने मिशन के माध्यम से निष्पक्ष एवं जिम्मेदार पत्रकारिता को मूर्त रूप दिया है। इसी कारण से लोगों ने इसे इतना प्यार और सम्मान दिया है कि बिना किसी advertisement या सोशल मीडिया कैंपेन के ही इतनी जल्दी इस उपलब्धि को प्राप्त किया है। इसके लिए icnhindi.com को लोगों का योगदान मिलता रहा है।
समसामयिक मुद्दों को उठाने हेतु icnhindi.com लगातार प्रयासरत है और इस कार्य को और आगे बढ़ाने के लिए तत्पर रहेगा। राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए देश के बुनियादी मुद्दों को लगातार उठाते रहने का प्रयास करता रहा है एवं प्रवासी भारतीय के मुद्दों को भी विशेष स्थान देता रहा है।
अतः मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि यह सफर नित नई उपलब्धियां प्राप्त करता रहेगा और लोगों का पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल बना रहेगा।