गैरकानूनी ट्रन्चिंग ग्राउंड हटाना है

दीपक सिंह बिष्ट, स्पेशल कोरेस्पोंडेंट-ICN उत्तराखंड
हल्द्वानी। हल्द्वानी में कई समय से शहर व आस पास के क्षेत्र के कूड़े के निस्तारण के लिए कूड़ा निस्तारण प्लांट का मुद्दा जनता द्वारा सरकार व निगम के सम्मुख बार-बार प्रस्तुत किया जा रहा। इसके बावजूद भी सरकार इस विषय पर कोई ठोस कदम ना उठाते हुए शहर से बाहर का कूड़ा भी शहर के ही अस्थाई ट्रन्चिंग मैदान में फैकवा रही है और वही पर इसे निगम द्वारा जलाया जाता है जो कि सभी जगह से खुला हुआ मैदान है जिससे कई बार दुर्घटना की आशंका होने पर अग्निशमन को बुला कूड़े की आग को बुझाया गया है।इस खुले मैदान में बने ट्रन्चिंग मैदान में लगे कूड़े के ढेर की दुर्गन्ध से आस-पास की जनता का सांस लेना मुश्किल हो गया है।सरकार से कई बार वार्तालाप के बावजूद निगम व सरकार का सुस्त रवैया व केवल जुबानी आश्वासन को देखते हुए मजबूरन क्षेत्र के लोगो को अनशन करने पर मजबूर होना पड़ा।इंदिरा नगर जनविकास समिति व क्षेत्र वासियों ने मिलकर दिनांक- 10-04-2018 से सरकार व प्रशासन के खिलाप क्रमिक अनशन शुरू कर दिया।जिसमें कई जनप्रतिनिधियों ने अनशन कारियों का अनशन में सहयोग दिया।चार दिन तक क्रमिक अनशन चलने के बावजूद सरकार व प्रशासन की कोई प्रतिक्रिया को ना देखते हुए लोगो द्वारा  दिनांक-14-04-2018 से आमरण अनशन प्रारम्भ कर दिया गया है जिसमें कई लोगो के स्वास्थ्य में गिरावट आई है जिनकी स्वास्थ्य जांच कराई गई और उन्हें पुलिस बल के सहयोग से अस्पताल में भर्ती कराया गया।परन्तु अनशन कारियों का एक ही कहना है। हमने नही झुकना है गैरकानूनी ट्रन्चिंग मैदान हटाना है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment