ऐक्टर सलमान खान की आने वाली फिल्म दबंग 3 को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। जब से इस फिल्म की घोषणा हुई है, इसकी स्टारकास्ट को लेकर लगातार चर्चा हो रही है।
यह तो पहले से साफ है कि फिल्म में लीड ऐक्टर्स के तौर पर सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा नजर आएंगे। अब खबर है कि इस फिल्म से एक और स्टार किड बॉलिवुड में डेब्यू करने जा रहा है।रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान के करीबी दोस्त और ऐक्टर महेश मांजरेकर की बेटी अश्वामी मांजरेकर दबंग 3 से इंडस्ट्री में एंट्री करने जा रही हैं। इससे पहले चर्चा यह भी थी कि फिल्म में मौनी रॉय का भी कैमियो रोल होगा लेकिन बाद में उन्होंने खुद इस खबर का खंडन कर दिया था। सलमान अपनी फिल्मों में नए टैलंट को हमेशा से मौका देते आए हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि महेश की तरह ही उनकी बेटी भी फिल्मों में कमाल दिखा पाती हैं या नहीं। कहा जा रहा है कि दबंग 3 की शूटिंग मई से शुरू हो सकती है जिसका डायरेक्शन प्रभुदेवा करेंगे। सलमान और महेश मांजरेकर एकसाथ वांटेड, दबंग, रेडी, बॉडीगार्ड, जय हो जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।