चीन में 2 नावों के पलटने से 17 की मौत

चीन के गुआंग्शी झुआंग स्वायत्त क्षेत्र में दो ड्रैगन नावों के पलटने से 17 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना तब हुई जब राजधानी गुइलिन की ताओहुआजियांग नदी में शनिवार को 18 मीटर लंबी व 30 यात्रियों की क्षमता वाली दो ड्रैगन नौकाएं अभ्यास सत्र के दौरान पलट गईं।सिन्हुआ के अनुसार, नाव पलटने से करीब 60 लोग पानी में गिर गए। आठ नावों और 200 से अधिक लोगों को बचाव कार्य के लिए भेजा गया। गुइलिन प्रशासन ने बताया कि दुनमू गांव के लोगों ने पुलिस को सूचित किए बगैर अभ्यास सत्र आयोजित किया था। अभ्यास सत्र के दो आयोजकों को हिरासत में ले लिया गया है।

Related posts

Leave a Comment