मेरा अनशन तुड़वाने के बजाय महिला सुरक्षा में ऊर्जा लगाएं: स्वाति मालीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस पर अनशन तोडऩे का आरोप लगाया है। बलात्कारियों को 6 महीने के भीतर फांसी देने की मांग करते हुए राजघाट पर आमरण अनशन पर बैठी स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सुरक्षा की मांग भी की।उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस जबरन उनका अनशन तुड़वाने की कोशिश कर रही है। स्वाति ने आगे कहा कि जितनी ऊर्जा उनका अनशन तुड़वाने में दिल्ली पुलिस कर रही है अगर उतनी ऊर्जा महिलाओं की सुरक्षा में लगाई जाती तो ये अपराध नहीं होते।स्वाति ने पीएम नरेंद्र मोदी को भी ट्वीट कर लिखा कि अगर रातोंरात नोटबंदी की जा सकती है तो महिलाओं की सुरक्षा में कदम क्यों नहीं उठाए जा सकते। स्वाति का आज ही मेडीकल चेकअप हुआ है।दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल से आई डॉक्टरों की टीम ने उनका चेकअप किया। जिसमें ब्लड प्रेशर सहित अन्य जांच सामान्य आई हैं। ऐसे में स्वाति मालीवाल का अनशन जारी है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment