जीरो के सेट्स से लीक हुईं दुल्हन बनी कटरीना की तस्वीरें

कटरीना कैफ बीते दिनों दुल्हन के गेटअप में अपनी बहन ईसाबेल के साथ दुल्हन के गेटअप में दिखाई दी थीं। हाल ही में एक बार फिर उन्हें लाल कांजीवरम साड़ी में देखा गया।
कटरीना की दुल्हन के गेटअप में ये तस्वीरें हैं उनकी अपकमिंग फिल्म जीरो के सेट की। कैट इसमें पूरे ट्रडनिशनल गेटअप में हैं और काफी सुंदर नजर आ रही हैं। कटरीना ने एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है जिसमें फोटो क्रेडिट आनंद एल राय को दिया है।बता दें कि एक छोटे के बाद इस फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू हुई है। डायरेक्टर आनंद एल राय के मुताबिक फिल्म की शूटिंग जल्द ही पूरी होगी।फिल्म जीरो में उनके साथ शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा भी हैं। फिल्म में शाहरुख खान बौने के रोल में नजर आएंगे और अनुष्का की भूमिका भी काफी अहम है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment