बच्चे के लिए खतरे की घंटी हैं ऑनलाइन पोस्ट किए गए ये हैशटैग्स

अगर आप सोशल मीडिया पर बेहद ऐक्टिव रहते हैं और अपने साथ-साथ अपने बच्चे की फोटोज भी पोस्ट करते हैं तो सावधान हो जाइए।
दरअसल, इन दिनों फोटो पोस्ट करने के साथ ही हैशटैग लगाने का चलन बहुत ज्यादा बढ़ गया है लेकिन कुछ ऐसे हैशटैग्स भी हैं जिन्हें अगर आप अपने बच्चे की फोटो पोस्ट करते वक्त डालते हैं तो इससे आपके बच्चे का भविष्य खतरे में पड़ सकता है। इसी सदंर्भ में इन दिनों एक नया कैंपेन चलाया जा रहा है जिसमें 100 से ज्यादा हैशटैग्स को हाइलाइट किया गया है।
90 प्रतिशत बच्चों की सोशल मीडिया पर उपस्थिति
वैसे तो अपने बच्चे की लाइफ के बुनियादी पल जैसे- पॉटी ट्रेनिंग, बाथ टाइम या फिर किसी हॉलिडे पर फैमिली के साथ मस्ती करती तस्वीरें बेहद मासूम लगती हैं और बहुत से पैरंट्स इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। लेकिन दुर्भाग्यवश वे इस खतरे से अनजान होते हैं कि दरिंदों द्वारा इन तस्वीरों का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है। एक रिसर्च में यह बात सामने आयी है कि 2 साल की उम्र आते-आते करीब 90 प्रतिशत बच्चों की सोशल मीडिया पर उपस्थिति दर्ज हो चुकी होती है।
इन 100 हैशटैग्स का न करें इस्तेमाल
एक नॉन-प्रॉफिट संस्था चाइल्ड रेस्क्यू कोलिशन जो बच्चों के खिलाफ दरिंदगी फैलने वालों को खोजने और गिरफ्तार करवाने में कानून की मदद करते हैं ने एक नया कैंपेन लॉन्च किया है ताकि वे पैरंट्स को इस बारे में जागरूक कर सकें कि उन्हें अपने बच्चों को सोशल मीडिया पर ओवरएक्सपोज नहीं करना चाहिए। इस कैंपेन को किड्स फॉर प्रिवसी नाम दिया गया है जिसमें 100 से ज्यादा ऐसे हैशटैग्स को शामिल किया गया है जिससे इन्हें लगता है कि बच्चों के भविष्य को खतरा हो सकता है। उम्मीद की जा रही है कि इस अभियान से पैरंट्स के बीच जागरूकता बढ़ेगी और सभी पैरंट्स इस बात को समझ पाएंगे कि बच्चों के लिए भी प्रिवसी उतनी ही जरूरी है जितनी वयस्कों के लिए।
तस्वीरों का हो सकता है गलत इस्तेमाल
चाइल्ड रेस्क्यू कोलिशन के अध्यक्ष डेविड ऐन्जलो ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, पैरंट्स तो निष्कपट भाव से अपने बच्चों की इंटिमेट तस्वीरें और डिटेल्स सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा भी नहीं होता कि बच्चों के खिलाफ दरिंदगी करने वाले और सेक्स अपराधी कितनी आसानी से इन तस्वीरों के स्क्रीनशॉट लेकर या इन्हें डाउनलोड कर इनका गलत इस्तेमाल कर दूसरी साइट्स पर इन तस्वीरों को पोस्ट कर सकते हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment