ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट शहर में ओपनिंग सेरेमनी के साथ कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 का आगाज

कॉमनवेल्थं देशों में में वह सभी 53 देश शामिल हैं जो कभी ब्रिटिश औपनिवेशिक व्यवस्था का हिस्सा थे। पहला राष्ट्रमंडल खेल 1930 में कनाडा में खेला गया था और तब से ही इसका आयोजन हर 4 साल बाद होता रहा है। 

नई दिल्ली। बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के क्ववींसलैंड में ओपनिंग सेरेमनी के आगाज के साथ ही 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स का आगाज हो गया है। समारोह का भव्य आगाज हुआ इसबार कॉमनवेल्थ गेम्स ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट शहर में हो रहे हैं।भारत की तरफ से तिरंगे को संभालने की जिम्मेदारी बैडमिंटन स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधू को सौंपी गई है।उद्घाटन समारोह में ऑस्ट्रेलियाई संस्कृति की झलक दिख रही है। उद्घाटन समारोह का थीम ‘हैलो अर्थ’ रखा गया है समारोह के मंच पर वालेस के प्रिंस सहित कॉमनवेल्थ खेलों के चेयरमैन लुईस मार्टिन के अलावा गोल्‍ड कोस्‍ट कॉमनवेल्‍थ आयोजन समिति के पीटर बैटी और ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्‍कम टर्नबुल भी इस अवसर पर मौजूद थे। खेलों में 71 कॉमनवेल्थ देश हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें 19 खेलों के तहत 275 स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा। ये खेल बुधवार से शुरू होकर 15 अप्रैल तक चलेंगे। भारत का 218 सदस्यीय दल भी 15 प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लेगा।खेलों के इस महोत्सव में इस बार भारत को निशानेबाजी, बॉक्सिंग, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, हॉकी और एथलेटिक्स में भारतीय दल को पदक का मजबूत दावेदार माना जा रहा है। पिछले तीन कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत 215 मेडल जीत चुका है।  उद्घाटन समारोह शुरू होने से कुछ घंटे पहले भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।

Related posts

Leave a Comment