घर खरीदारों के लिए बड़ी खबर, सरकार की तरफ से मिलेगा सबसे बड़ा फायदा

नई दिल्ली। घर खरीदारों के लिए बड़ी खबर है। जल्द ही अपने सपनों के घर का इंतजार कर रहे लोगों को ब्याज सब्सिडी का फायदा मिलना शुरू हो जाएगा। खासकर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पहली बार मकान खरीद रहे मध्य व निम्न आय वर्ग के लोगों को इसका फायदा मिलेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत जल्द उन्हें अपने होम लोन पर करीब ढाई लाख रुपए की ब्याज सब्सिडी मिलेगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने इन दोनों शहरों के नाम उस सूची में शामिल होने के लिए भेज दिए हैं, जिन्हें यह लाभ दिया जाना है।इन नामों को आवास व शहरी मामलों के मंत्रालय के पास भेजा गया है। सरकार ने भी इस पर मुहर लगा दी है. घर खरीदार अपने बैंक से संपर्क कर सकते हैं।
जनवरी 2017 के बाद खरीदे घर पर मिलेगी सब्सिडी
घर खरीदार, जिनकी सालाना इनकम 18 लाख रुपए तक है और जिन्होंने जनवरी 2017 के बाद मकान खरीदा है, उन्होंने सरकार की तरफ से सब्सिडी मिलेगी। पीएमएवाई योजना के तहत जल्द ऐसे खरीदारों को होम लोन पर करीब ढाई लाख रुपए की ब्याज सब्सिडी मिलेगी।
15 मार्च को नोटिफिकेशन जारी किया
15 मार्च को आवास एंव शहरी विकास मंत्रालय ने पीएमएवाई की इस फ्लैगशिप स्कीम के तहत विभिन्न बदलावों की प्रभावी तिथियां स्पष्ट करते हुए एक संशोधन किया था।1 जनवरी 2017 से मध्यम वर्ग के लिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत तमाम शहर इस सब्सिडी स्कीम के तहत लाए गए हैं। मंत्रालय ने इन शहरों को आवश्यक कोड जारी कर दिया है।साथ ही इन्हें नेशनल हाउसिंग बैंक (एनएचबी) और आवास व शहरी विकास निगम (हुडको) के पास भेज दिया है।
सब्सिडी के लिए बैंक से करें संपर्क
शहरी विकास मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक, घर खरीदार जिन्होंने जनवरी 2017 के बाद घर खरीदा है उन्हें अपने बैंकों में जाना चाहिए और 15 मार्च के नोटिफिकेशन के तहत ब्याज सब्सिडी की प्रक्रिया शुरू करने का आग्राह करना चाहिए। मंत्रालय पहले ही हुडको और नेशनल हाउसिंग बैंक का इस संबंध में जानकारी दे चुका है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment