11 अप्रैल को उत्तर कोरिया में बुलाया गया संसद सत्र,यह इस साल की पहली बैठक है

उत्तर कोरिया
उत्तर कोरिया की सुप्रीम पीपल्स असेंबली (संसद) 11 अप्रैल को बैठक करने जा रही है। देश की सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। एजेंसी ने बताया कि कभी-कभी होने वाली इस बैठक को बुलाने का फैसला 15 मार्च को संसद के अध्यक्ष ने लिया था। यह इस साल की पहली बैठक है। हालांकि, रिपोर्ट में इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।
आमतौर पर उत्तर कोरिया की संसद बजट को मंजूरी देने से जुड़े फैसलों के लिए बैठक करती है। यह बैठक साल में एक या दो बार ही होती है। संसद की आखिरी बैठक पिछले साल अप्रैल में हुई थी जब उत्तर कोरिया के अंतरराष्ट्रीय संबंधों को सुधारने के मकसद से डिप्लोमैटिक कमिशन की स्थापना करने की घोषणा की गई थी।
हालांकि, उत्तर कोरियाई समाचार एजेंसी की रिपोर्ट में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि देश के नेता किम जोंग-उन अप्रैल में होनेवाली बैठक में शामिल होंगे या नहीं। किम जोंग-उन इस साल मई महीने में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से भी मुलाकात कर सकते हैं।
इस साल जनवरी से उत्तर कोरिया ने अपने रुख में नरमी दिखाते हुए अमेरिका और दक्षिण कोरिया संग वार्ता को बढ़ावा दिया है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts