आंध्र को विशेष दर्जे की मांग -नैशनल हाइवे-16 पर चक्काजाम, सड़क से संसद तक प्रदर्शन

आंध्र प्रदेश
हैदराबाद : आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर कई दलों ने विजयवाड़ा-कोलकाता हाइवे को ब्लॉक कर दिया और जमकर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में वाईएसआर कांग्रेस, लेफ्ट पार्टियां और आम आदमी पार्टी भी शामिल थीं। इन सभी पार्टियों ने राज्य को विशेष दर्जा दिए जाने की मांग की।
बता दें कि इसी मांग को लेकर टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में हैं। जाम लगा रहे वाईएसआर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि टीडीपी-बीजेपी की राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश के लोगों को बेवकूफ बनाया है। वाईएसआर के लोगों ने यह भी कहा कि आने-जाने वालों में स्टूडेंट्स को दिक्कत ना हो, इसलिए हमने 10:30 बजे के बाद धरना शुरू किया है।
इसके अलावा, टीडीपी सांसदों ने संसद परिसर में तो कार्यकर्ताओं ने विजयवाड़ा में राज्य को विशेष दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किए। इससे पहले टीडीपी ने एनडीए से अपना गठबंधन तोड़ लिया था और टीडीपी सांसदों ने मंत्री पद से भी इस्तीफा दे दिया था।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts