एयर मार्शल शर्मा ने किया वायु सेना लाइजन इस्टेब्लिशमेन्ट लखनऊ का दौरा

लखनऊ। भारतीय वायु सेना के अनुरक्षण (मेन्टनन्स) कमान के एयर ऑफीसर कमांडिंग-इन-चीफ (एओसी-इन-सी) एयर मार्शल हेमन्त शर्मा ने वायु सेना लाइजन इस्टेब्लिशमेन्ट लखनऊ का दो दिवसीय दौरा किया। 20 और 21 मार्च को हुए इस दौरे में उनके साथ वायु सेना क्षेत्रीय पत्नी कल्याण संघ (क्षेत्रीय)  की अध्यक्षा कुसुम शर्मा भी थीं। इनके यहॉं पहुॅचने पर वायु सेना लाइजन इस्टेब्लिशमेन्ट लखनऊ के कमान अधिकारी ग्रुप कैप्टन आरके शर्मा तथा वायु सेना क्षेत्रीय पत्नी कल्याण संघ (स्थानीय) की अध्यक्षा अरूणा शर्मा ने उनकी अगुवानी की।
इस दौरान एयर मार्शल हेमन्त शर्मा को वायु सेना लाइजन इस्टेब्लिशमेन्ट लखनऊ की भूमिका के बारे में जानकारी दी गई। एयर मार्शल शर्मा ने यूनिट के विभिन्न उत्पादन क्षेत्रों का भ्रमण किया तथा ऑपरेशनल तैयारियों सहित भविश्य की योजनाओं पर वायु सैन्यधिकारियों एवं वायु सेना लाइजन इस्टेब्लिशमेन्ट लखनऊ के स्टाफ से चर्चा की।
इस अवसर पर एयर मार्शल वायु सैनिकों से मिले एवं वायु सैन्य मूल्यों के अनुरूप अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डाला। एयर मार्शल शर्मा ने यूनिट द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं एचएएल द्वारा दिये जा रहे सहयोग पर संतोष व्यक्त किया।
प्राप्ति, भंडारण, रखरखाव एवं अन्य एयरक्राफ्ट से जुडे़े कलपुर्जों के प्रबंधन से जुड़े कार्यों की जिम्मेदारी वायु सेना लाइजन इस्टेब्लिशमेन्ट लखनऊ की है। इसके साथ ही भारतीय वायु सेना एवं हिन्दुस्तान एयरोंनॉटिक्स लिमिटेड के बीच इंटरफेस के साथ-साथ त्रुटिपूर्ण जॉंच पर सलाह देने, कुछ परियोजनाओं के विकास तथा एचएएल व एसेसरिज डिविजन लखनऊ के माध्यम से उत्पादित एयरक्राफ्ट उत्पादों को वर्तमान परिदृश्य में आधुनिकीकरण आदि की जिम्मेदारी वायु सेना लाइजन इस्टेब्लिशमेन्ट लखनऊ की है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts