रेस 3 में सलमान के साथ नजर आएंगी सोनाक्षी सिन्हा!

सोनाक्षी सिन्हा और सलमान खान की जोड़ी को बड़े पर्दे पर काफी पसंद किया गया है। शायद यही वजह है कि फिल्ममेकर्स बार-बार दोनों को अपनी फिल्मों में किसी न किसी रूप में कास्ट करते हैं।
सोनाक्षी की पिछली फिल्म वेलकम टु न्यू यॉर्क में सलमान खान ने कैमियो किया था। इसमें दोनों के बीच एक ड्रीम रोमांटिक सीच्ंस फिल्माया गया था। अब ऐसा लग रहा है कि एक बार फिर दोनों को स्क्रीन पर एकसाथ देखने का मौका दर्शकों को मिलेगा।
बता दें, यह जोड़ी दबंग 3 में नहीं बल्कि रेस 3 में एकसाथ नजर आ सकती है। ऐसी चर्चा है कि सोनाक्षी से रेस 3 में कैमियो के लिए बातचीत चल रही है। बताया जा रहा है कि फिल्म के मिडिल ईस्ट में शुरू होने वाले दूसरे शेड्यूल में सोनाक्षी रेस 3 की यूनिट को जॉइन करेंगी और सलमान के साथ अपने पार्ट को शूट करेंगी।
डायरेक्टर रेमो डीसूजा की इस फिल्म से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक, सोनाक्षी के हिस्से का शूट अगले महीने तक होगा। वहीं, अगर दबंग 3 की बात करें तो इसका निर्देशन प्रभुदेवा करेंगे और इसमें सलमान व सोनाक्षी लीड रोल में नजर आएंगे।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts