राज्यपाल के हिंदी में अभिभाषण के बाद कांग्रेस ने किया हंगामा

शिलॉन्ग। ईसाई बहुल राज्य मेघालय के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने बजट सत्र के पहले दिन शुक्रवार को हिंदी में अभिभाषण देकर सबको हैरान कर दिया।हालांकि, ईस्ट शिलॉन्ग से कांग्रेस के विधायक अम्परीन लिंगदोह राज्यपाल का अभिभाषण शुरू होते ही सदन से वॉक आउट कर गए। इसके इतर मवलई से पार्टी विधायक पीटी सॉकमी ने इस बात का विरोध किया और कहा कि यह एक गलत रवैया है। इसके इतर पहले जब स्पीकर दोंकुपर रॉय ने कहा कि सदन को राज्यपाल संबोधित करेंगे तो सॉकमी ने खड़े होकर एक स्पष्टीकरण मांगा कि हिंदी में भाषण देने पर क्या उसका अनुवाद भी मुहैया कराया जाएगा। बहरहाल, सभी सदस्यों को भाषण की अंग्रेजी भाषा में एक प्रति मुहैया कराई गई फिर भी प्रसाद ने क्या कहा यह समझना उन्हें मुश्किल समझ आ रहा था।
46 वर्षों में पहली बार हिंदी में संबोधन
सॉकमी ने कहा, 46 वर्षों में पहली बार ऐसा हुआ है कि राज्यपाल ने हिंदी में संबोधित किया है। ऐसा लगता है कि एक बड़ी पार्टी एक संस्कृति, एक भाषा, एक राष्ट्र के अजेंडे को लागू कराने की कोशिश कर रही है। मैं इस बात के लिए आश्वस्त हूं कि राज्यपाल के इस तरह के उदाहरण के बाद अन्य सदस्य भी खासी, गारो समेत अन्य भाषाओं में अपनी इच्छा के मुताबिक बोल सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने पूछा- क्यों बनाया गया मुद्दा 
नैशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी) प्रमुख एवं मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने कहा, राज्यपाल हिंदी भाषा में बोलने में ज्यादा सहज थे, जिसकी वजह से उन्होंने विदेशी भाषा का इस्तेमाल नहीं किया। मुझे यह समझ नहीं आया कि जब सब कुछ अंग्रेजी भाषा में अनुवाद करके दे दिया गया था तो इसे मुद्दे क्यों बनाया गया।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts