मनीला। फिलीपींस की राजधानी मनीला के उत्तर में आज एक विमान आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें उस पर सवार समेत 10 लोगों की मौत हो गई। फिलीपींस नगर विमानन प्राधिकरण के प्रवक्ता एरिक अपोलोनियो ने बताया कि लाइट एयर एक्सप्रेस द्वारा संचालित दो इंजन वाले दि पाइपर 23 अपाचे विमान पास के हवाईअड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक मकान पर गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस छोटे विमान पर दो पायलट समेत छह लोग सवार थे। इसने उत्तर पश्चिम दिशा में स्थित लुजोन के लाओग के लिए उड़ान भरी थी।फिलीपींस सीएनएन और रेडियो डीजेडएमएम के मुताबिक इस हादसे में विमान पर सवार छह लोगों समेत 10 लोग मारे गये। अपोलोनियो ने बताया कि लाइट एयर एक्सप्रेस द्वारा संचालित सभी विमानों की जांच की जा रही है। फिलीपींस पुलिस के मुख्य प्रवक्ता और मुख्य अधीक्षक जॉन बुलाकाओ ने एक वक्तव्य में कहा, जांच में पता चला कि विमान ने प्लेयरिड हवाई अड्डे के रनवे से उड़ान भरी लेकिन दुर्भाग्य से वह आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
Related posts
-
मशाल बनाम कुल्हाड़ी
तरुण प्रकाश श्रीवास्तव , सीनियर एग्जीक्यूटिव एडीटर-ICN ग्रुप आखिर एक समाज में पत्रकारिता की क्या भूमिका होनी... -
गुड पेरेंटिंग: आज और भविष्य की ज़रूरत
डॉ. प्रांजल अग्रवाल, डिप्टी एडिटर-ICN लखनऊ। भौतिकता के इस दौर में, मकान हो या मोटर कार, क्रेडिट कार्ड... -
प्राचीन गुरु व शिष्य, बनाम आधुनिक अध्यापक व विद्यार्थी
मोहम्मद सलीम खान, एसोसिएट एडिटर-आईसीएन सहसवान/बदायूँ । ईश्वर ने इंसान को दुनिया में रहने के लिए इंसान...