क्रेडिट कार्ड स्कैंडल में मॉरीशस की राष्ट्रपति गुरीब-फाकिम ने राष्ट्रहित में दिया इस्तीफा

पोर्ट लुई(मॉरीशस): क्रेडिट कार्ड से निजी विलासिता की वस्तुएं खरीदने को लेकर विवादों में फंसी मॉरीशस की राष्ट्रपति अमीनाह गुरीब-फाकिम ने शनिवार को इस्तीफा दे दिया। इससे पहले उन्होंने त्यागपत्र नहीं देने का संकल्प जाहिर किया था। उनके वकील यूसुफ मोहम्मद ने बताया कि अफ्रीका की एकमात्र महिला राष्ट्राध्यक्ष गुरीब-फाकिम ने राष्ट्रहित में इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि उनका इस्तीफा 23 मार्च से प्रभावी होगा। प्रधानमंत्री प्रवींद्र जगन्नाथ ने एक सप्ताह पहले घोषणा की थी कि गुरीब-फाकिम इस्तीफा देने को लेकर सहमत हो गई हैं।खबरों की मानें तो, अमीनाह ने एक एनजीओ से मिले कार्ड से इटली और दुबई में अपने निजी समानों की खरीदारी की थी। यह कार्ड प्लेनेट अर्थ इंस्टीट्यूट ने देश में बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रपति को दिया था। इस कार्ड का इस्तेमाल स्कॉलरशिप देने के लिए किया जाना था, लेकिन उन्होंने इसका इस्तेमाल अपने निजी काम के लिए किया था। मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया था कि अमीनाह ने करीब 27000 यूएस डॉलर अपनी निजी वस्तुओं के लिए खर्च कर दिए थे। गौरतलब है कि बुधवार (14 मार्च) को राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि वह अपने पद से त्यागपत्र नहीं देंगी। यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि किन कारणों से उनके रुख में ये परिवर्तन आया, लेकिन आज उनके वकील ने उनके पद छोडऩे की जानकारी दी। गुरीब-फाकिम की भूमिका महज रस्मी थी। वह अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक और जीव- विज्ञानी हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts