ऑनर लाइट में मिलेगा राइड मोड

नई दिल्ली। हुआवेई की सहायक कंपनी ऑनर ने भारत में विशेष रूप से अपने ऑनर 9 लाइट स्मार्टफोन में होटा (हुआवेई के ओवर द एयर अपडेट) के माध्यम से राइड मोड फीचर शुरू किया। यह नया फीचर ग्राहकों से दुपहिया वाहन चलाते वक्त जिम्मेदार और सुरक्षित तरीके से स्मार्टफोन चलाने का आग्रह करता है।हुआवेई कंज्यूमर बिजनेस समूह के सेल्स उपाध्यक्ष पी. संजीव ने एक बयान में कहा, राइड मोड फीचर भारत के लाखों बाइक चालकों के लिए फायदेमंद होगा और उन्हें बाइक चलाते वक्त स्मार्टफोन के सुरक्षित प्रयोग के लिए प्रेरित करेगा।कंपनी ने कहा कि अपडेट के बाद उपयोगकर्ता इस फीचर को ड्रॉप डाउन सूचना मेन्यू के जरिए या फिर वह फोन की सेटिंग में जाकर सक्रिय कर सकते हैं। एक बार इसे शुरू करने के बाद कॉलर को यह पता चल जाएगा कि उपयोगकर्ता बाइक चला रहा है और फिलहाल जवाब नहीं दे सकता। इस फीचर में हालांकि आपात स्थिति या जरूरत होने पर कॉलर किसी नंबर को दबाकर चालक को कॉल कर सकता है। कंपनी ने कहा कि अपडेट चरणों में शुरू किया जाएगा और मार्च के अंत तक पूरा हो जाएगा।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts