एक हजार साल पुरानी देवी दुर्गा की प्राचीन मूर्ति की होगी नीलामी

न्यूयॉर्क। न्यूयॉर्क के क्रिस्टी में अगले सप्ताह लगभग 1,000 साल पुरानी काले पत्थरों से बनी हिंदू देवी दुर्गा की मूर्ति की नीलामी होगी। काले रंग की देवी दुर्गा या देवी शक्ति की मूर्ति 131 सेंटीमीटर लंबी है, जो सर्वशक्तिमान हैं और बुरी ताकतों को पराजित करती हैं, इसमें वह महिषासुर का वध करती नजर आ रही हैं। न्यूयॉर्क में भारतीय, हिमालयी एवं दक्षिणपूर्व एशियाई कला विभाग की विशेषज्ञ इसाबेल मैकविलियम्स ने कहा, यह मूर्ति महिषासुर का वध की कहानी को बयां करती है। पत्थरों को तराशकर बनाई गई यह मूर्ति पूर्वी भारत से हैं। यह मूर्ति पाल वंश के शासन (आठवीं और 12 सदीं के बीच की) के समय की है, जब बंगाल और बिहार पर पाल वंश का शासन था।

Related posts

Leave a Comment