जल्द ऑनलाइन मिल सकेगी लखनऊ के निजी अस्पतालों की जानकारी

डॉ. प्रांजल अग्रवाल ( असिस्टेंट एडिटर-आई सी एन ग्रुप ) 

लखनऊ। लखनऊ नर्सिंग होम्स ओनर्स एसोसिएशन के नवनिर्मित एल.एन.एच.ऐ. भवन में गुरूवार, 9 मार्च 2018 को अध्यक्ष डॉ. जी.सी. मक्कड़ एवं सचिव डॉ. अनूप अग्रवाल की अध्यक्षता में संस्था की कार्यकारी समिति की बैठक आयोजित की गयी | बैठक में प्रमुखता से निजी नर्सिंग होम्स को होने वाली समस्याओं पर प्रकाश डाला गया | अस्पतालों से जैविक कूड़े के निस्तारण के लिए बने नियमों के बारे में सभी सदस्यों को अवगत कराया गया |

बैठक में प्रदूषण नियंत्रण, अस्पतालों के पंजीकरण, के अलावा कार्यकारी के सदस्यों को संस्था के सचिव डॉ. अनूप अग्रवाल द्वारा वेबसाइट www.lnha.in के पुनर्निर्माण के बारे में भी अवगत कराया गया | उन्होंने बताया की इस वेबसाइट पर लखनऊ के सभी निजी अस्पतालों का एक पेज होगा, जिसमे सभी निजी अस्पताल संचालक अपने अस्पताल के बारे में जानकारी जैसे की उपलब्ध चिकित्सक, सुविधाएं, अस्पताल की तस्वीरें आदि अपलोड कर सकेंगे जिससे किसी भी व्यक्ति को लखनऊ के किसी भी निजी अस्पताल के बारे में जानकारी चाहिए हो तो एक ही जगह पर मिल सकेगी |

इस बैठक में डॉ. एस.के. भसीन, डॉ. संजय लखटकिया, डॉ. आर.सी. सिंह, डॉ. रमा श्रीवास्तव, डॉ. वारीजा सेठ, डॉ. गायत्री, डॉ. प्रांजल अग्रवाल व अन्य मौजूद थे | बैठक का अंत राष्ट्रगान एवं सचिव द्वारा धन्यवाद सन्देश के साथ हुआ |

Share and Enjoy !

Shares

Related posts