अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सीएम योगी ने किया महिलाओं को सम्मानित

लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय महिला दिसव पर राजधानी के स्मृति उपवन में आयोजित ‘स्वच्छ शक्ति’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 31 महिला ग्राम प्रधान व 25 महिला स्वच्छा ग्रही को सम्मानित किया।महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस घर में महिलाओं का सम्मान होता है, वहां देवता निवास करते हैं। और जहां नारी का अनादर होता है, वह धरती ज्यादा समय तक सुरक्षित नहीं रह सकती।कार्यक्रम में रीता बहुगुणा जोशी और उमा भारती समेत कई नेताओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री उमा भारती द्वारा ‘इज्जत घर’ पत्रिका का अनावरण भी किया गया।प्रदेश भर से कार्यक्रम में हिस्सा लेने आयी महिला ग्राम प्रधानों से सीएम ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि 2018 तक पूरे प्रदेश को खुले में शौच मुक्त कर देंगे।महिलाओं को सशक्त करने के लिए 167 जिलों में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम को सफलता पूर्वक लागू किया जा चुका है। इस अभियान को 640 जनपदों तक पहुंचाकर लिंग भेद को मिटा देंगे। उमा भारती ने कहा कि देश के बड़े-बड़े विभागों को प्रधानमंत्री ने महिलाओं के जिम्मे दिया है। आज देश का रक्षा विभाग, गंगा विभाग और विदेश विभाग महिलाएं ही चला रही हैं। उन्होंने कार्यक्रम में हिस्सा लेने आई महिलाओं से बेटों की शादी में दहेज न लेने और बेटी की शादी में दहेज न देने की अपील की।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts