बीएसएफ जवान की 7 दिन की सैलरी गई , मामला पीएम के नाम के पहले माननीय और श्री नहीं लगाने का

नई दिल्ली। बीएसएफ के एक कॉन्स्टेबल को पीएम नरेंद्र मोदी के नाम के पहने माननीय और श्री नहीं लगाने की कीमत 7 दिन की सैलरी कटवा कर चुकानी पड़ी। फोर्स ने इसे प्रधानमंत्री के प्रति अपमानजनक मानते हुए यह सजा दी। घटना 21 फरवरी की है। पश्चिम बंगाल के नादिया के महतपुर की 15 बीएसएफ बटालियन में यह घटना हुई।रिपोर्ट्स के अनुसार, दैनिक परेड कार्यक्रम (जीरो परेड )के दौरान कॉन्स्टेबल संजीव कुमार ने एक कार्यक्रम का उल्लेख करते हुए मोदी प्रोग्राम बोला था। वहां मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों ने तुरंत इस घटना का संज्ञान लिया। इसके बाद अधिकारियों ने कॉन्स्टेबल को समन जारी किया और जांच में आरोपी कॉन्स्टेबल को प्रधानमंत्री के नाम के पहले सम्मानसूचक शब्द नहीं लगाने का दोषी पाया गया।सम्मानसूचक शब्द नहीं लगाने का दोषी पाए जाने पर कॉन्स्टेबल संजीव कुमार की 7 दिनों की सैलरी काट दी गई। कमांडिंग ऑफिसर अनूप लाल भगत ने इस मामले पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए कॉन्स्टेबल कुमार को बीएसएफ ऐक्ट के सेक्शन 40 के तहत दोषी करार दिया। टाइम्स ऑफ इंडिया ने इस मामले में वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों से बात की। वरिष्ठ अधिकारियों का भी मानना है कि जवान को मामूली भूल के लिए काफी कठोर सजा दी गई।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts