फिल्म साहो से ऐक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का फर्स्ट लुक आया सामने

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने बीते शनिवार को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। अब दो दिन बाद उनके फैंस के लिए एक गुड न्यूज है क्योंकि उनकी आने वाली फिल्म से उनका फर्स्ट लुक जारी हो गया है।
दरअसल, प्रभास और श्रद्धा कपूर की मच अवेटेड फिल्म साहो से श्रद्धा कपूर का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। इसमें श्रद्धा कुछ गुस्से में नजर आ रही हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर इसे काफी पसंद किया जा रहा है।
इससे पहले प्रभास के 38वें जन्मदिन के मौके पर साहो का फर्स्ट लुक जारी किया गया था जिसमें वह काफी अलग अंदाज में नजर आ रहे थे। बता दें, साहो एक अडवेंचर फैंटसी फिल्म है। श्रद्धा इस फिल्म से तेलुगू फिल्मों में अपना डेब्यू करने जा रही हैं।
साहो तेलुगू के अलावा हिन्दी में भी रिलीज होगी। ऐक्शन से भरपूर इस फिल्म में नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे और मंदिरा बेदी जैसे ऐक्टर्स भी नजर आएंगे। इसके लिए मेकर्स ने हॉलिवुड के ऐक्शन डायरेक्टर केनी बैट्स को हायर किया है ताकि फिल्म में इंटरनैशनल लेवल के स्टंट सीन फिल्माए जा सकें।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts