पेरियार की मूर्ति पर हमले के बाद, बीजेपी दफ्तर पर फेंका गया पेट्रोल बम

कोयम्बटूर। त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद आ रही छिटपुट हिंसा की खबरों के बीच तमिलनाडु में बीजेपी दफ्तर पर बम फेंका गया है। मंगलवार देर शाम हुई इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। यह घटना राज्य के वेल्लूर में पेरियार की मूर्ति तोड़े जाने के बाद हुई है। बम फेंकने की घटना को मूर्ति क्षतिग्रस्त करने से जोड़ा जा रहा है। तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष तमिलिसाई सौंदराजन ने मूर्ति तोडऩे के आरोपी आर मुथुरमन को पार्टी से निष्काषित कर दिया है। तमिलनाडु के कोयम्बटूर में मंगलवार शाम बीजेपी के दफ्तर पर पेट्रोल बम फेंका गया था। अज्ञात युवकों ने बीजेपी दफ्तर पर बम फेंका था। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। यह घटना वेल्लूर में पेरियार आंदोलन की शुरुआत करने वाले ईवी रामास्वामी यानी पेरियार की मूर्ति क्षतिग्रस्त करने के मामले में एक बीजेपी और एक सीपीआई कार्यकर्ता की गिरफ्तारी के बाद हुई। मूर्ति का चेहरा क्षतिग्रस्त करने के बाद वेल्लूर जिले में हंगामा मच गया था। तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में मंगलवार रात समाज सुधारक एवं द्रविड़ आंदोलन के संस्थापक ई वी रामासामी’पेरियार’ की प्रतिमा कथित रूप से क्षतिग्रस्त कर दी गई। पुलिस ने दावा किया कि इस घटना को नशे में रहे दो व्यक्तियों ने अंजाम दिया। यह घटना राजनीतिक रूप से महत्व रखती है क्योंकि बीजेपी के एक नेता ने संकेत दिया था कि तर्कवादीनेता की प्रतिमा का अगला नंबर हो सकता है जिसे गिराया जा सकता है। इससे पहले लेनिन की प्रतिमा को त्रिपुरा में गिरा दिया था। जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान मुथुरमन और फ्रांसिस के तौर पर हुई है। दोनों ने नशे की हालत में तिरूपत्तूर में प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी थी। पुलिस ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि संदेह है कि मुथुरमन बीजेपी का कार्यकर्ता है वहीं फ्रांसिस के सीपीआई कार्यकर्ता होने की बात कही जा रही है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts