अंतिम ओवरों में और रन करते तो जीतते: रोहित शर्मा

कोलंबो। निदाहास टी20 टूर्नमेंट के पहले मैच में श्री लंका ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया। भारत के 5 विकेट के 174 रनों के स्कोर के जवाब में श्री लंका ने 9 गेंद बाकी रहते 5 विकेट पर 175 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने माना कि अंतिम ओवरों में रनगति को बढ़ाया जा सकता था।रोहित शर्मा ने कहा कि हमें लगा था कि यह एक अच्छा स्कोर था। किसी और दिन हम इस लक्ष्य को बचा सकते थे। रोहित ने कहा, विकेट को देखने के बाद हमारा अंदाजा था कि यह सपाट विकेट था और हम पारी के अंत में रनगति बढ़ा सकते थे।रोहित ने श्री लंकाई टीम की बल्लेबाजी की भी तारीफ की। भारतीय कप्तान ने कहा कहा, हमारा स्कोर अच्छा था लेकिन जिस तरह से श्री लंका ने पारी की शुरुआत की वह लाजवाब था। श्री लंका की जीत का श्रेय उनकी बल्लेबाजी को जाता है। रोहित ने कहा कि हमारे गेंदबाजों ने पूरी कोशिश की लेकिन कई बार चीजें आपके हिसाब से नहीं होतीं।टीम के युवा गेंदबाजी आक्रमण पर रोहित असहमत नजर आए। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हमारा गेंदबाजी आक्रमण में काफी अनुभव है। हां, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वे नए हैं लेकिन वे अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं।रोहित ने कहा कि इस तरह के विकेट पर हमारी बल्लेबाजी को और अधिक मजबूती से खेलना चाहिए था। उन्होंने माना कि भारतीय बल्लेबाजी क्रम में काफी गहरायी है। हमारी टीम में काफी ऑलराउंडर्स हैं। उन्होंने उम्मीद जतायी कि अगले मैच में भारत शानदार वापसी करेगा। भारत का अगला मैच 8 मार्च को बांग्लादेश के खिलाफ है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts