अनुराग कश्यप की हिंदी फिल्म मनमर्ज़ियाँ में नज़र आयेंगीं अशनूर कौर

अशनूर कौर

अशनूर कौर जो टीवी में कई बड़े सीरियल कर चुकी है अब वो अनुराग कश्यप की हिंदी फिल्म मनमर्ज़ियाँ में अभिषेक बच्चन और तापसी पन्नू के साथ नज़र आयेंगीं। 

 

अशनूर कौर

 
अशनूर कौर जिन्हे हम ये रिश्ता क्या कहलाता है ,पृथ्वी वल्लभ ,महादेव ,झाँसी की रानी और कई जानेमाने सीरियल में देख चुके हैं अब वो  अनुराग कश्यप की हिंदी फिल्म मनमर्ज़ियाँ में अभिषेक बच्चन और तापसी पन्नू के साथ नज़र आयेंगीं।  इस फिल्म में अशनूर तापसी पन्नू की छोटी बहन का किरदार कर रही हैं। इस फ़िल्म की शूटिंग पंजाब के अमृतसर में चल रही है।
अशनूर कौरअशनूर कौर

Related posts

Leave a Comment