40 लाख रुपए के चिल्लर से खरीदी बीएमडब्ल्यू कार, घंटों गिनते रहे शो रुम के कर्मचारी

बीजिंग।अधिकतर गुल्लक या पिग्गी बैंक जरूर होगी। लेकिन गुल्लक में जमा हुए पैसों से आप कभी कोई महंगी चीज नहीं खरीद पाए होंगे। लेकिन चीन में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक शख्स ने चिल्लर से एक बीमएमडब्लू कार खरीद डाली। दरअसल इस शख्स ने बीएमडब्लू कार की एक किश्त चिल्लर से दी। इस कार को बेचने पर सबसे ज्यादा शामत आई चीन के फुजियान प्रांत के शो रुम के कर्मचारियों की, जिन्हें इन सिक्कों को गिनने में बहुत मेहनत करनी पड़ी।  हालांकि उस शख्स का अभी पता नहीं लग पाया है लेकिन लोकल रिपोट्र्स से इतना पता चला है कि उस शख्स का होलसेल का बिजनेस था। सोशल मीडिया पर सिक्के गिनते कर्मचारियों की यह तस्वीर बहुत वायरल हो रही है। उस शख्स ने 106,86 डॉलर यानी कार की पहली किश्त चिल्लर में दी। किश्त का भगतान होने पर घंटों शॉप के फर्श पर बैठकर कर्मचारि सिक्के गिनते रहे।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts