बीएसएफ ने राजौरी में नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया

राजौरी। सीमा सुरक्षा बल के 163वें बटालियन की यूनिट ने जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया। बताया जाता है कि बीएसएफ की टीम ने जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के मांजेकोटे सेक्टर में गरीब तबके के लोगों की चिकित्सा सुविधा के लिए एक निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया। राजधानी गांव के एक सरकारी महिला विद्यालय में इस कैंप का आयोजन किया गया। यह विद्यालय एलओसी के नजदीक है। वैसे लोग जिन्हें अपने स्वास्थ्य के लिए चिकित्सा सुविधा आसानी से उपलब्ध नहीं है उन्हें कैंप के जरिए यह सुविधा मुहैया कराई जाएगी। स्थानीय लोगों ने अपने बच्चों के लिए दी जा रही इस सुविधा के लिए बीएसएफ की सराहना की। गौरतलब है कि, भारतीय सेना राज्य के दूरस्थ इलाकों में इसी प्रकार के कैंपों का आयोजन कर रही है जिन्हें चिकित्सा सुविधा आसानी से उपलब्ध नहीं है। इस मौके पर डीआजी बीएसएफ के दानेश पॉल स्कूल प्रिसिंपल और स्थानीय मौजूद थे।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts