स्टीमिंग कई फायदे, चेहरे के मुहांसे और झुर्रियां करें दूर

फेस पर स्टीमिंग सही तरीके से की जाए, तो इसके कई फायदे हो सकते हैं…बिना नुकसान और ज्यादा खर्च किए स्टीमिंग की मदद से चेहरे को आकर्षक बनाया जा सकता है, लेकिन इस सही तरीके से किया जाना बहुत जरूरी है। आइए, इससे जुडी कुछ खास बातों को जानते हैं।इस विधि में कुछ मिनट के लिए चेहरे पर भाप ली जाती है।
स्टीमिंग लेने के लिए स्टीमर या फिर किसी बाल्टी में गर्म पानी भर कर एक तौलिए से सिर को ढंककर गर्म-गर्म भाप ली जाती है। चेहरे पर भाप केलिए ब्यूटी एक्सपर्ट स्टीमर की सलाह देते हैं, जिसमें ओजोन ऑप्शन की सुविधा भी हो। स्टीमर के इस विकल्प से चेहरे में और भी अधिक निखार आ जाताहै।
ब्लैकहेड और वाइटहेड से दिलाए राहत
अगर चेहरे पर ब्लैकहेड और वाइटहेड होते हैं, तो ये स्टीमिंग उनका भी सफाया करने में मददगार होती है। इसके लिए चेहरे पर 5-10 मिनट के लिए भाप लें और इसके बार हल्के हाथों से स्क्रब कर लीजिए। स्टीमिंग करने के बार चेहरे की स्किन नर्म हो जाती है, जिससे ब्लैक-वाइटहेड आसानी से निकल जाती हैं।
स्किन की सफाई
त्वचा को साफ-सुथरा रखने का यह सबसे अच्छा तरीका है। भाप चेहरे की डेड स्किन को निकाल देती है और दूसरे के रोमछिद्रों को सांस लेने में मदद मिलती है। चेहरे पर जितनी गंदगी और धूल-मिट्टी जमा होती है, वह पोरों के जरिए बाहर निकल जाती है।
मुहांसे और झुर्रियां रोके
जब स्किन के भीतर की तैलीय ग्रंथि गंदगी से भर जाती हैं, तब मुहांस होने की सम्भावनाएं बढ जाती हैं। ऐसे में भाप लेना काफी लाभदायक होता है। साथ ही चेहरे पर भाप लेने से त्वचा को तरावट मिलती है। ये चेहरे का रूखापन दूर कर देती है। यह प्रक्रिया मुंहासे के साथ-साथ झुर्रियों को भी कम करती है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts