नई दिल्ली। ओएनजीसी हिमालयी क्षेत्र में प्राकृतिक गैस और तेल का पता लगाएगी। इसके लिए बाकायदा सर्वेक्षण का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। यह सर्वेक्षण उत्तराखंड के अलावा हिमाचल प्रदेश में भी किया जा रहा है। सर्वेक्षण टीम में शामिल मैकेनिकल इंजीनियर पूर्ण सिंह ने बताया कि ओएनजीसी सर्वे कार्य में अल्फाजियो इंडिया लिमिटेड का भी सहयोग ले रही है। यह कंपनी प्राकृतिक गैस और तेल की संभावनाओं वाले क्षेत्रों की तलाश करती है। उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण सितंबर, 2016 में कुमाऊं के बागेश्वर से शुरू किया गया था। यह जून, 2017 तक चला। इसके तहत बागेश्वर के अलावा पिथौरागढ़ और चमोली को भी कवर किया गया। इस वर्ष सितंबर से सर्वेक्षण कार्य रुद्रप्रयाग के तिलवाड़ा कस्बे से आरंभ किया गया था, जो अब उत्तरकाशी तक पहुंच चुका है। उत्तराखंड में पहली बार शुरू हुए इस सर्वेक्षण से प्राप्त डाटा का विश्लेषण किया जाएगा। सर्वेक्षण के तहत चिह्नित क्षेत्र में 20 मीटर गहरे गड्ढे खोदे जा रहे हैं। इनमें एक विशेष मशीन लगाई जा रही है। इस मशीन से मिले डाटा को चिप में ट्रांसफर किया जा रहा है। इससे जल्द ही यह राज खुल जाएगा कि हिमालय के गर्भ में कौन-कौन से पदार्थ हैं। इसके अलावा मशीन भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील माने जाने वाले क्षेत्र में भूगर्भीय हलचल को भी रिकॉर्ड कर रही है।
Related posts
-
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस: नमन करते हैं सर सी वी रमन को।
आकृति विज्ञा, असिस्टेंट ब्यूरो चीफ-ICN UP बहुत वैज्ञानिकों और दार्शनिकों के बलिदान के लंबे संघर्षों के... -
दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक प्रदूषण मुक्त टैक्सी वोलोकॉप्टर का परीक्षण सफल
बर्लिन। पिछले दिनों ड्रोन टेक्नोलॉजी पर आधारित दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक टैक्सी का सफल परीक्षण किया... -
हवाई जहाज की तरह 500 ट्रेनों में लगाए जाएंगे ब्लैक बॉक्स
नई दिल्ली। केन्द्र में मोदी की नई सरकार बनने के बाद कई क्षेत्रों की कार्य प्रणाली...