लोगों के विरोध के बाद रोहतांग दर्रा एक दिन के लिए बहाल

मनाली। लाहौल स्पीति प्रशासन ने आज लोगों के विरोध और दिक्कतों को देखते हुए एक दिन के लिए रोहतांग दर्रा वाहनों के लिए बहाल कर दिया है। एसडीएम केलांग कुलवीर राणा ने बताया कि दर्रे के हालात को देखते हुए प्रशासन ने रोहतांग बंद करने का निर्णय लिया था। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्या और मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए एक दिन के लिए दर्रा वाहनों के लिए खोल दिया है। उन्होंने दर्रे के आर पार जाने वाले लोगों से आग्रह किया कि वे आज दर्रा पार कर अपने गंतव्य में पहुंच जाए। रोहतांग दर्रा बंद होने से लाहौल के लोगों में भारी रोष था। इनका कहना है कि राशन पानी और जरूरत का सामान खरीदने सैकड़ों लाहौली कुल्लू और मनाली में रुके हुए हैं। लेकिन लाहौल स्पीति प्रशासन द्वारा रोहतांग दर्रे को बंद करने से दिक्कतें बढ़ गई हैं। बर्फबारी पडऩे ओर रोहतांग दर्रा बंद होने तक लोग वाहनों में दर्रे को आर पार करते रहे हैं तथा बंद होने पर पैदल भी दर्रा पार करते रहे हैं लेकिन इस बार नवंबर में ही दर्रे के बंद हो जाने से परेशान हैं। बीआरओ ने रोहतांग दर्रे को बहाल कर दिया था, जिसके बाद मात्र 3 दिन ही वाहनों कि आवाजाही रही। तीसरे दिन शाम को प्रशासन ने दर्रा बंद कर दिया था। मनाली में रुके लाहौल निवासी टशी, विक्रम ओर लाल चन्द ने कहा कि अभी बहुत से लोग कुल्लू मनाली में रुके हुए हैं, जिन्होंने लाहौल लौटना है। विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि बीआरओ डीजी डायरेक्टर जनरल श्रीवास्तव ने लाहुल स्पिति के लोगों को भरोसा दिया है कि बीआरओ लोगों की यथा संभव मदद करेगा।  लाहौल स्पीति उपायुक्त देवा सिंह नेगी ने कहा कि रोहतांग दर्रे में जोखिम को देखते हुए प्रशासन ने इसे बंद करने का निर्णय लिया था। उन्होंने बताया कि आपात स्थिति में दर्रा पार करने वाले लोग प्रशासन से अनुमति लेकर परिस्तितियों के हिसाब से दर्रा आर पार कर सकते हैं। पैदल राहगीरों के लिए दर्रा खुला है। इनकी मदद को कोकसर ओर मढ़ी में रेजक्यू पोस्ट स्थापित है, जो पैदल राहगीरों की हर संभव मदद करेंगे।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts