भारतीय मूल के योगा टीचर हुए फेसबुक पर ठगी का शिकार

लंदन। भारतीय मूल के योगा टीचर ने फेसबुक पर ठगी का शिकार होकर 12 हजार पाउंड गंवा दिए। ठगों ने फेसबुक खाते से उसका डाटा चोरी कर ऑनलाइन वेबसाइट में धन लगाकर ठगी की। 45 साल के जसबीर मान ने अपने डेबिट कार्ड का ब्योरा फेसबुक अकाउंट पर स्टोर कर रखा था। अचानक जब मान ने देखा कि उसके खाते से 21 से लेकर 215 पाउंड के 110 लेनदेन हुए हैं तो उसके होश उड़ गए। ये सारे लेनदेन एक ऑनलाइन गेम साइट पर हुए थे। वर्कशायर में योगा का प्रशिक्षण देने वाले मान ने बताया कि मैं कभी इन गेम साइट्स पर नहीं गया। ठगी का पता चलने के बाद बैंक से संपर्क कर उन्होंने अपना डेबिट कार्ड बंद कराया। बैंक ने उन्हें फेसबुक से अपने खाते की जानकारी हटाने की सलाह दी। मान ने इस घटना के बाद फेसबुक प्रबंधन के पास अपनी शिकायत दर्ज कराई। जांच के बाद फेसबुक ने धीरे-धीरे उनकी ठगी गई राशि को लौटाया।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts