ज़ायरीनो से गुलज़ार हुई दरगाह

बहराइच। हिंदू मुस्लिम एकता की प्रतीक हजरत सैय्यद सालार मसऊद गाजी रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह शरीफ में नौचंदी मेले के दौरान जायरीन की भारी भीड़ रही। दूर दराज क्षेत्रों से आए हजारों जायरीन ने मजार शरीफ की जियारत श्रद्धा सुमन के रूप में खील बताशे फल फूल मिष्ठान और चादरें चढ़ कर खुशहाली और तरक्की की दुआएं मांगी। रबीउल अव्वल माह की पहली जुमेरात होने से देर शाम तक हज़ारो जायरीन ने मजार शरीफ की जियारत कर दुआए मांगी। इसी महीने नबी ए करीम सल्लल्लाहो अलैह वसल्लम की यौमे विलादत भी मनाई जाती है। ठंड के बावजूद प्रात:काल से ज़ायरीन ट्रैक्टर ट्राली बस कार आदि साधनों से बड़ी तादाद में दरगाह शरीफ पहुंचे। दरगाह प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष सैय्यद शमशाद अहमद एडवोकेट ने बताया कि दरगाह शरीफ में अभी भी बड़ी संख्या में जायरीन डेरा डाले है जो शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा करने के बाद अपने घरों को रवाना होंगे। दफ्तर दरगाह शरीफ में प्रभारी प्रबंधक हाजी अलीमुल हक़ गिरदावर हाजी अजमत उल्ला सुरक्षा अधिकारी मास्टर मिज्जन आदि ज़ायरीनों की समस्याओं का निस्तारण करते नज़र आये।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts