नोटबंदी के एक साल: राहुल गांधी ने पार्टी सचिवों से की मुलाकात

कांग्रेस इन दिनों गुजरात और हिमाचल में चल रहे असेंबली चुनावों में भी नोटबंदी के मुद्दे को खासतौर से उठा रही है

नई दिल्ली। नोटबंदी के एक साल पूरे होने को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में बैठक की, जिसमें पार्टी के तमाम महासचिवों व राज्य प्रभारियों ने हिस्सा लिया। कहा जा रहा था कि इस बैठक में आगे की रणनीति तय की जानी है। दरअसल, कांग्रेस की अगुवाई में विपक्ष ने नोटबंदी के एक साल पूरा होने के मौके पर देशभर में विरोध-प्रदर्शन से जुड़े कार्यक्रम करने की योजना बनाई है, लेकिन सभी विपक्षी दल एक साथ एक सा कार्यक्रम नहीं करेंगे। हर दल अपने हिसाब से अपने-अपने कार्यक्रम करेंगे। कांग्रेस इन दिनों गुजरात और हिमाचल में चल रहे असेंबली चुनावों में भी नोटबंदी के मुद्दे को खासतौर से उठा रही है। आठ नवंबर को नोटबंदी के एक साल पूरे हो जाएंगे।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts