गुरूनानक देव का 569 वां प्रकाश पर्व 4 नवंबर को

गुरूद्वारा  से प्रभात फेरियां निकाल श्रद्धालु गुरू पर्व मना रहे उत्साह से 
रायपुर। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सिक्ख समाज एवं सिंधु समाज द्वारा गुरूनानक देव का 569 वां प्रकाश पर्व कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर 4 नवंबर को मनाया जाएगा। पर्व की तैयारियां श्रद्धालुओं द्वारा धूमधाम से की जा रही है। अल सुबह ही समाज के पुरूष महिला एवं बच्चे प्रभात फेरियां निकालकर जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल का उदघोष कर गुरू ग्रंथ की पवित्र वाणियों को भजन कीर्तन के साथ प्रभात फेरियां निकालकर उत्साह पूर्वक मना रहे है। ज्ञातव्य है कि कार्तिक पूर्णिमा पर अचंलवासियों द्वारा महादेव घाट पर पुन्नी मेला भी भरता है जिसमें श्रद्धालु भगवान सत्यनारायण एवं लक्ष्मी माता का विधि विधान से पूजन करते है। इस वर्ष भी गुरूनानक देव जंयती के अवसर पर शोभायात्रा का आयोजन विशाल पैमाने पर किये जाने की जानकारी गुरूद्वारा प्रबंधक सभा के पदाधिकारी दिलीप सिंह होरा ने दी है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts