ओडिशा के पटाखा मार्केट में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, एक की मौत

भुवनेश्वर । ओडिशा के राउरकेला में बुधवार तड़के एक पटाखा मार्केट में आग लगने से कई दुकानें जलकर राख हो गईं। हादसे में एक शख्स की मौत हुई, जबकि तीन अन्य जख्मी हुए हैं। फायर ब्रिगेड के अफसर ने बताया कि एक दुकान में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगनी शुरू हुई। देखते ही देखते इसने मार्केट की करीब 50 दुकानों को चपेट में ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि कई किलोमीटर दूर तक इसकी रोशनी देखी गई। सूचना मिलने के बाद दमकल के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। चश्मदीद संजीव कुमार ने न्यूज एजेंसी को बताया, मैं दुकान के अंदर सो रहा था, तभी अचानक पटाखे फूटने की आवाज आई। जान बचाने के लिए फौरन मार्केट से बाहर की ओर भागा। आग कुछ ही मिनटों में पूरे मार्केट में फैल गई। इसमें मेरी भी एक दुकान थी। पुलिस के मुताबिक, आग रात को 3 बजे से आसपास लगी। उस वक्त कुछ दुकान मालिक यहीं सो रहे थे। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। घटना की जांच की जा रही है। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात भी सामने आ रही है। मरने वाले और जख्मी लोगों की पहचान करने की कोशिश जारी है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts